मुंबई, 7 दिसंबर . बेंगलुरु ने अपने शहर में इंडस्ट्री के दो बड़े सितारों को झूमते गाते और धमाल मचाते देखा. बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के म्यूजिकल शो में पहुंचीं और रंग जमा दिया.
एक फैन ने इन पलों को कैद करता वीडियो शेयर किया है. इसमें न्यू मॉम दीपिका दोसांझ के साथ मंच पर ‘हस हस’ गाने पर परफॉर्म करती दिख रही हैं. दोनों ने दिलजीत के सिंथ-पॉप ट्रैक ‘लवर’ पर भी डांस किया.
दीपिका इस दौरान जिंस पैंट और टी शर्ट में झूमती नजर आईं. वह भांगड़ा करती हुई देखी जा सकती हैं, जबकि दिलजीत स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं. जैसे ही कैमरा स्टेज की ओर मुड़ता है तो वह ‘हस हस’ गाने पर झूमने लगते हैं, उनके पीछे ग्राफिक दिखाया जाता है. दिलजीत पारंपरिक पंजाबी परिधान में नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दीपिका दोसांझ को कन्नड़ भाषा की कुछ लाइनें सिखाती देखी और सुनी जा रही हैं. दीपिका के इस अंदाज को देख दर्शक ताली बजाते हैं.
दिलजीत एक्ट्रेस की प्रशंसा करते हुए कहते हैं, ‘क्या आप विश्वास कर सकते हैं दोस्तों, हमने जिन्हें बड़े पर्दे पर देखा है, वह खूबसूरत एक्ट्रेस आज हमारे बीच हैं. अपने दम पर इन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. आपको गर्व होना चाहिए, हम सभी को गर्व है.’
दीपिका बेटी दुआ के जन्म के बाद पहली बार किसी कॉन्सर्ट में नजर आई हैं. उनके लिए यह कार्यक्रम इसलिए खास था क्योंकि यह उनके गृहनगर में आयोजित किया गया था. कोपेनहेगन में जन्मी अभिनेत्री मॉडलिंग में आने से पहले बेंगलुरु में रहती थीं.
उन्होंने बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के साथ ‘ओम शांति ओम’ में अपनी बड़ी शुरुआत के बाद हिंदी सिनेमा में एक बेहद सफल करियर बनाया, जिसके साथ उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ट्रैक रिकॉर्ड साझा किया है.
पिछले साल, अभिनेत्री ने शाहरुख के साथ ‘पठान’ और ‘जवान’ के रूप में दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं.
दिलजीत की बात करें तो सुपरस्टार ने पिछले कुछ सालों में हिंदी और पंजाबी सिनेमा में अपनी फिल्मों की बॉक्स-ऑफिस सफलता के साथ जबरदस्त तरक्की की है. गायक-अभिनेता ने अप्रैल 2023 में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में भी प्रस्तुति दी, जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय कलाकार बन गए.
उन्होंने गायिका-गीतकार सिया के साथ ‘हस हस’ ट्रैक पर भी काम किया और इस साल की शुरुआत में मुंबई में अंग्रेजी संगीतकार एड शीरन के साथ प्रस्तुति दी थी.
–
केआर/