अयोध्या पहुंचीं दीपिका चिखलिया, कहा 400 सीटों के साथ बीजेपी बनाएगी सरकार

अयोध्या, 23 मई . दिवंगत निर्देशक रामानंद सागर के सीरियल रामायण में मां सीता की भूमिका निभाकर करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया गुरुवार को अयोध्या पहुंचीं. यहां उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार बीजेपी 400 से ज्यादा सीटों के साथ केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रही है.

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “अयोध्या के मेरे सभी भाइयों-बहनों को खूब सारा प्यार. मैं अयोध्या से शुरू से जुड़ी रही हूं. ना जाने मुझे ऐसा क्यों लगता है कि अयोध्या मेरा अपना है. यहां आकर मुझे असीम प्रसन्नता हो रही है. मैं हर बार जब यहां आती हूं, तो मुझे लगता है कि अपने परिवार के बीच आई हूं.“

उन्होंने आगे कहा, “पिछले साल ‘धरती पुत्र नंदिनी’ के प्रोमो के लिए आई थी. इस सीरियल को मैं खुद ही प्रोड्यूस कर रही हूं. उस वक्त मैं बहुत भावुक हुई थी, क्योंकि हमारे राम जी टेंट में थे, लेकिन रामलला की वो तस्वीर भी इतनी भावुक करने वाली थी कि उसे देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए थे. मेरे लिए बहुत सुखद रहा है कि मुझे भगवान राम का आशीर्वाद मिला. फिलहाल, मेरी सीरियल बहुत अच्छी चल रही है. मैं आप सभी लोगों से निवेदन करती हूं कि आप उसे देखें, जिसे मैं प्रोड्यूस कर रही हूं, क्योंकि उसमें अयोध्या की कहानी को दर्शाया गया है. आज मैं ‘सत्यमा’ के लिए उद्घाटन के लिए आई हूं, जहां महिलाओं के श्रृंगार से जुड़ी सभी सामग्री उपलब्ध होंगी.“

इस बीच, उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि इस बार बीजेपी 400 सीटों के साथ केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कह रहे हैं कि इस बार वो 400 सीटों के साथ सरकार बनाएंगे, जबकि इंडिया गठबंधन बीजेपी द्वारा किए जा रहे इन दावों को सिरे से खारिज कर इन्हें खोखला बता रही है.

आपको बता दें कि दीपिका चिखलिया 1991 में वडोदरा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर संसद पहुंची थीं.

एसएचके/