डी. इम्मान का चेन्नई लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट स्थगित, आयोजकों ने बताई वजह

चेन्नई, 12 जून . राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीत निर्देशक डी. इम्मान का चेन्नई में होने वाला ‘डी. इम्मान लाइव इन कॉन्सर्ट’ स्थगित कर दिया गया. आयोजकों ने social media पोस्ट के जरिए इस खबर की जानकारी दी है. यह कॉन्सर्ट 14 जून को चेन्नई के नंदनम में वाईएमसीए ग्राउंड में होने वाला था.

आयोजक नॉइस एंड ग्रेन्स ने खराब मौसम की चेतावनी को देखते हुए इसे टालने का फैसला लिया है.

आयोजकों ने social media पर पोस्ट कर लिखा, “खराब मौसम की वजह से हमने 14 जून को नंदनम, वाईएमसीए में होने वाले ‘डी. इम्मान लाइव इन कॉन्सर्ट’ को स्थगित करने का निर्णय लिया है. हम आपके धैर्य, समर्थन और समझ के लिए आभारी हैं.”

उन्होंने जल्द ही नई तारीख की घोषणा करने का वादा किया और बताया कि खरीदे गए सभी टिकट नई तारीख के लिए मान्य रहेंगे. जो लोग रिफंड चाहते हैं, वे 12 से 7 दिनों के भीतर पूरा रिफंड ले सकते हैं. आयोजकों ने संगीत प्रेमियों के समर्थन के लिए आभार जताया और जल्द ही यादगार पल साझा करने की उम्मीद जताई.

डी. इम्मान के लिए यह साल बेहद खास है. उन्होंने इस साल फिल्म इंडस्ट्री में 23 साल पूरे कर लिए हैं. वह भारत के साथ ही विश्व भर में अपने प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीत निर्देशक ने प्रशंसकों का आभार जताते हुए बताया कि उनका प्यार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है.

इम्मान न केवल अपने हिट गानों और पुरस्कारों के लिए चर्चा में रहते हैं, बल्कि अपने सामाजिक कार्यों की वजह से भी वह छाए रहते हैं. इस साल जनवरी में अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी कि उन्होंने पूर्ण अंग दान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

उन्होंने बताया कि चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में पंजीकरण के बाद उन्हें डोनर कार्ड मिला.

एमटी/एएस