टैरिफ वार से आई गिरावट निवेशकों के लिए मौका, लंबी अवधि में मिलेगा अच्छा रिटर्न: एक्सपर्ट

नई दिल्ली, 15 अप्रैल . अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ के चलते शेयर बाजार में आई गिरावट निवेशकों के लिए एक मौका है और ऐसे समय पर लंबी अवधि का नजरिया रखते हुए निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. यह बयान स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट की ओर से मंगलवार को दिया गया.

स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट एपी शुक्ला ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा, “बाजार में ऐसे अवसर काफी कम मिलते हैं. गिरावट का फायदा उठाते हुए निवेशकों को उन शेयरों में निवेश करना चाहिए, जिनमें वे पहले से निवेश करना चाहते थे, क्योंकि यही वह समय होता है जब आप अपनी पसंदीदा शेयर को 5-10 प्रतिशत कम दाम पर खरीद सकते हैं.”

शेयर बाजार में तेजी पर शुक्ला ने आगे कहा, “हमारा शुरू से ही मानना था कि अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वार का फायदा सीधे तौर पर भारत को मिलेगा. भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई और आने वाले वर्षों में 5 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी. इसके अनुरूप ही शेयर बाजार का प्रदर्शन रहेगा.”

शुक्ला के मुताबिक, गिरावट में निवेशकों को अच्छा रिटर्न कमाने के लिए छोटी अवधि की बजाय लंबी अवधि में निवेश करना चाहिए.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रेसिप्रोकल टैरिफ (चीन को छोड़कर) हटाने के बाद भारतीय शेयर बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है. दोपहर कारोबार में, सेंसेक्स 1,573 अंक या 2.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,733 और निफ्टी 482 अंक या 2.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,311 पर था.

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी बनी हुई है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 832 अंक या 1.65 प्रतिशत बढ़कर 51,333 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 343 अंक या 2.19 प्रतिशत बढ़कर 16,039 पर था.

लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, वित्तीय सेवाएं, मेटल और एनर्जी में सबसे अधिक तेजी के साथ कारोबार हो रहा था.

एबीएस/