टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करना भारत की कूटनीतिक सफलता: सुधांशु त्रिवेदी

jaipur, 18 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने राजस्थान के jaipur में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि Government of India ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. अमेरिका ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित कर प्रतिबंध लगा दिया.

डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने आतंकवाद के मामले में अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक सफलता हासिल की है. 26/11 हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा का अमेरिका से प्रत्यर्पण कराना, हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित कराना और आज टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित कराना यह दर्शाता है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने न सिर्फ सैन्य कौशल का परिचय दिया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक दक्षता का शानदार परिचय दिया.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भारत की विदेश नीति सर्कस नजर आती थी, उनको कहना चाहूंगा कि भारत ने विदेश नीति में जो कुछ भी हासिल किया है, उन्हें (विपक्ष) अपने दिमाग के सर्किट को खोलकर ये समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत क्वाड का सदस्य है, इसलिए एस 400 रूस से प्राप्त किया, जिसने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद भी अमेरिका ने प्रतिबंध नहीं लगाया. जिन लोगों की हमदर्दी पड़ोसी देश से है, उन्हें बता दूं कि हमारे लोग कई शीर्ष स्थानों पर हैं.

डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि Prime Minister मोदी की उपस्थिति में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी आतंकवाद के खिलाफ प्रस्ताव पास हुआ. यह भारत की कूटनीतिक दक्षता है. ये वे लोग नहीं समझते जो विदेशी दौरे बहुत करते हैं पर विदेशी नीति नहीं समझते. पिछले 11 वर्षों में विदेश नीति काफी सफल रही है. उन्होंने कहा कि भारत में विपक्ष आज जितना गैर-जिम्मेदार है, उतना कभी नहीं था और कहीं नहीं है. पार्टी और देशवासियों की ओर से Government of India और विदेश मंत्री को इस कूटनीतिक सफलता के लिए बधाई देता हूं.

डीकेपी/डीएससी