ओडेसा पर रूसी मिसाइल हमले में मरने वालों की संख्या 21 हुई

कीव, 16 मार्च . यूक्रेन के ओडेसा शहर पर रूसी मिसाइल हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. यूक्रेन के गृहमंत्री इहोर क्लिमेंको ने शनिवार को यह जानकारी दी.

द कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के हवाले से गृह मंत्रालय ने कहा कि हमले में कम से कम 73 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में कुछ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.

इहोर क्लिमेंको ने शनिवार को कहा, ”अस्पताल में इलाज के दौरान एक और घायल ने दम तोड़ दिया. इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. स्थानीय समयानुसार शुक्रवार रात 9:22 बजे तक मरने वालों की संख्या 20 थी.”

स्थानीय परिषद के सदस्य एंड्री वागापोव के मुताबिक, हमले में मरने वालों में ओडेसा के पूर्व उप महापौर सेरही तेतिउखिन और पुलिस विशेष बल बटालियन सुनामी के कमांडर ऑलेक्जेंडर होस्टिशचेव शामिल थे.

द कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि बचावकर्मी ने तत्काल स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने, मलबे को हटाने और घायलों की तलाश करने शुरू किया. बचाव अभियान के दौरान रूसी सेना ने साइट पर फिर से हमला कर दिया था.

यूक्रेन के दक्षिणी रक्षा बलों ने कहा कि रूसी सेना ने कब्जे वाले क्रीमिया से इस्कंदर-एम बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की थीं.

एफजेड/एसजीके