भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का निधन, ऐसा था राजनीतिक जीवन

गुरुग्राम, 26 जुलाई : भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा का निधन हो गया. झा ने 67 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली.

उनके निधन पर मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट “एक्स” पर लिखा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता व बीजेपी एमपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन संगठन के लिए समर्पित किया.

वीडी शर्मा ने आगे लिखा, मध्य प्रदेश संगठन के विस्तार एवं उसको सुदृण बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. समय समय पर मुझे उनका मार्गदर्शन एवं स्नेह मिलता रहा है, उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. बीजेपी ने प्रभात झा को दो बार राज्यसभा भेजा. हालांकि, वह बीते कुछ वर्षों से सक्रिय राजनीति से दूर चल रहे थे.

बता दें, प्रभात झा बीते कुछ समय से काफी बीमार चल रहे थे. उन्हें इलाज के लिए भोपाल से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चार सप्ताह पहले भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की निगरानी में उनकी देखरेख की जा रही थी. लेकिन, आखिरकार उन्हें बचाया न जा सका. शुक्रवार करीब सुबह 5 बजे उनका निधन हो गया.प्रभात झा मूल रूप से बिहार के हरिहरपुर जिला दरभंगा के रहने वाले थे. परिवार में उनकी पत्नी रंजना झा और दो बेटे हैं.

उन्होंने बीएससी, एमए और एलएलबी की पढ़ाई की थी. वह मध्यप्रदेश में 8 मई 2010 से दिसंबर 2012 तक प्रदेश अध्यक्ष रहे. साल 2008 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित, साल 2007 में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए.

वह मध्यप्रदेश में साल 1993 से लेकर 2002 तक मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता रहे. उन्हें क्रिकेट खेलना, पढ़ना और लिखना काफी पसंद था. वह विदेश यात्रा पर साल 2009 में ऑस्ट्रिया गए. उनकी यह यात्रा 14 से लेकर 18 अगस्त तक चली. प्रभात झा के द्वारा लिखी गई पुस्तकें, हिंदी में शिल्पी, जन गण मन, अजातशत्रु, पं-दीनदयालजी.

डीकेएम/केआर