पश्चिम बंगाल : आईआईटी खड़गपुर के छात्र की मौत, पोस्टमार्टम के लिए शव मिदनापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया

मिदनापुर नगर, 21 सितंबर . आईआईटी खड़गपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के पीएचडी छात्र हर्ष कुमार पांडे की Saturday दोपहर रहस्यमयी मौत हो गई थी. अब शव को पोस्टमार्टम के लिए मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया. मृतक के पिता ने मामले की गहन जांच करने की अपील की है.

हर्ष कुमार पांडे का घर Jharkhand में है. Saturday दोपहर करीब 2 बजे खड़गपुर टाउन थाना अंतर्गत चौकी Police ने बी.आर. अंबेडकर हॉल से हर्ष का शव लटकता हुआ बरामद किया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी ताकि मौत के कारणों का सटीक पता लगाया जा सके.

मृतक के पिता डॉ. मनोज कुमार पांडे ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्हें अपने बेटे की मौत का सही कारण नहीं पता. उन्होंने कहा, “हमें अभी तक यह नहीं समझ आया कि हर्ष की मौत कैसे हुई. हमारे पास किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है.” Police ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. खड़गपुर टाउन थाना के अधिकारी पूरे मामले की तहकीकात में जुटे हैं और सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल कर रहे हैं.

यह घटना आईआईटी खड़गपुर में इस साल की छठी ऐसी घटना है, जिसमें किसी छात्र की मौत हुई है. इससे पहले, पांच अन्य छात्रों की मौत भी फंदे से लटकने के कारण हुई थी. वहीं, Madhya Pradesh के छिंदवाड़ा निवासी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र चंद्रदीप पवार की 21 जुलाई को गले में दवा फंसने से मृत्यु हो गई थी. इन घटनाओं ने संस्थान में मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

स्थानीय लोग और छात्र समुदाय इस घटना से स्तब्ध हैं. मिदनापुर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद Police और संस्थान के अधिकारी इस मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे.

एससीएच