डेफलिंपिक्स 2025: जेरलिन जयराचगन टोक्यो में भारत की ध्वजवाहक होंगी

New Delhi, 12 नवंबर . जापान की राजधानी टोक्यो में 15 से 26 नवंबर तक आयोजित होने वाली ग्रीष्मकालीन डेफलिंपिक्स 2025 में बैडमिंटन खिलाड़ी जेरलिन जयराचगन India की ध्वजवाहक होंगी. जेरलिन डेफलिंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.

India इस इवेंट में 111 सदस्यों का बड़ा दल भेज रहा है. भारतीय दल का Wednesday को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में India Government के खेल सचिव हरि रंजन राव ने उत्साह बढ़ाया. इस अवसर पर भारतीय दल की आधिकारिक किट का भी अनावरण किया गया. भारतीय दल का पहला जत्था Thursday को टोक्यो के लिए रवाना होगा.

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने अपने संदेश में कहा, “विशेष एथलीटों के लिए वैश्विक आयोजनों में India की तीव्र प्रगति गर्व की बात है. खेलों के माध्यम से समावेशिता को बढ़ावा देने और स्वस्थ पहुंच को बढ़ावा देने के हमारे प्रयास के तहत, हमें डेफलिंपिक में अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल भेजकर बेहद खुशी हो रही है. हर साल हमारे पदकों की संख्या बढ़ रही है, और मुझे पूरा यकीन है कि हम ब्राजील से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. मैं प्रत्येक एथलीट और सहयोगी स्टाफ को शुभकामनाएं देता हूं.”

अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद के महासचिव जी. सुरेश कुमार ने कहा, “हम वैश्विक बधिर खेल आंदोलन का गर्व से जश्न मना रहे हैं, जिसने दुनिया भर के एथलीटों को प्रेरित करते हुए 100 साल पूरे कर लिए हैं. India इस यात्रा का हिस्सा बनकर गौरवान्वित है. हम बधिर एथलीटों को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत रहे हैं. हमें वैश्विक मंच पर India की प्रतिभा और उत्साह का प्रदर्शन करने पर गर्व है.”

टोक्यो डेफलिंपिक्स में India की ध्वजवाहक जेरलिन जयराचगन ने कहा, “ध्वजवाहक चुना जाना मेरे लिए गर्व और भावुकता का क्षण है. यह मेरा तीसरा डेफलंपिक है, लेकिन पहली बार मैं अपने देश का ध्वज लेकर नेतृत्व करूंगी. यह बेहद खास एहसास है. यह वर्षों की कड़ी मेहनत, समर्पण और न केवल ध्वज, बल्कि हमारी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के सपनों को भी आगे बढ़ाने के सम्मान का प्रतीक है. मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं.”

जेरलिन जयराचगन ने 13 साल की उम्र में अपना पहला डेफलिंपिक्स खेला था. 2021 में ब्राजील में आयोजित डेफलिंपिक्स में जेरलिन ने बैडमिंटन में महिला एकल, मिश्रित युगल और टीम स्पर्धा में तीन स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया था. 2022 में India Government ने उन्हें अर्जुन पुरस्कार से नवाजा था. वह ये सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला डेफलंपियन बनीं.

2021 में ब्राजील में आयोजित डेफलिंपिक्स में India ने 39 पुरुष और 26 महिला एथलीटों का दल भेजा था. भारतीय दल ने आठ स्वर्ण, एक रजत और सात कांस्य सहित कुल 16 पदक जीत, अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था.

डेफलिंपिक्स 2025 में India 11 खेलों एथलेटिक्स, बैडमिंटन, गोल्फ, जूडो, कराटे, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, कुश्ती और टेनिस में भाग लेगा. अंतरर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के संरक्षण में आयोजित होने वाले डेफलिंपिक्स, दुनिया के दूसरे सबसे पुराने अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल आयोजन हैं. इसका आयोजन अंतरर्राष्ट्रीय बधिर खेल समिति द्वारा किया जाता है.

पीएके