
उदयपुर. शहर के सवीना थाना क्षेत्र में खाना खाने जा रहे तीन युवकों पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. पुलिस के अनुसार हरिकिशन पुत्र मणिलाल पारगी निवासी चिकली तेजा आंनदपुरी बांसवाड़ा हाल न्यू विद्यानगर सेक्टर 4 ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने साथी दीपक, आशीष और साले नरेश के साथ खाना खाने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में मोहनलाल पुत्र अमृतलालए लाला अहारी सहित 10-12 युवकों ने इन तीनों को रोका और मारपीट करनी शुरू कर दी. आरोपियों ने लट्ठ और सरियों से मारपीट की और फरार हो गए. इससे आशीष के सिर में गंभीर चोट आने से उसका आॅपरेशन किया गया.