
नाले में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक एक दिन पहले से अपने घर से गायब था. जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे. रात को शव मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई. मौके पर ही मृतक के पिता को बुलाया गया. जिसने शव की शिनाख्त भी कर ली. इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. इसके साथ ही पुलिस युवक की मौत के कारणों का भी पता लगा रही है.
कोतवाली थाने के एएसआई रशीद मोहहम्मद ने बताया कि शनिवार रात को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के जिला कार्यालय के मेन गेट के पास से निकल रहे नाले में शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला गया. शव की शिनाख्त सब्जी मंडी पानी की टंकी के पास रहने वाले हैप्पी (22) पुत्र राजू गवारिया के रूप में हुई. मृतक के पिता राजू ने पुलिस को बताया कि हैप्पी शुक्रवार शाम से घर से गायब था. और उसका फोन भी बंद था. परिजन उसे सभी जगह ढूंढ रहे थे. पुलिस अभी हैप्पी की मौके कारणों की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.