लातेहार, 2 दिसंबर . झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में तीन दिनों से लापता 11वीं की छात्रा तन्नू कुमारी का शव सोमवार को एक कुएं से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना को लेकर छात्रा के परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए. उनका कहना है कि छात्रा की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है. वे हत्यारों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
नाराज लोगों ने छात्रा का शव चंदवा-चतरा मुख्य सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. करीब दो घंटे बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देकर गुस्साए लोगों को समझाया. चंदवा के अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक और थाना प्रभारी रणधीर कुमार के हस्तक्षेप के बाद लोगों ने जाम हटा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर हॉस्पिटल भेजा है.
थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने कहा कि हर बिंदु पर तहकीकात की जाएगी. वारदात के पीछे जो भी लोग होंगे, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, तन्नु कुमारी 29 नवंबर से ही लापता थी. घर के लोगों ने इसकी सूचना थाने को देते हुए कार्रवाई की मांग की थी. उनका कहना है कि पुलिस ने अगर तत्काल कार्रवाई की होती तो शायद वह जिंदा होती.
चंदवा के डेमटोला गांव निवासी तन्नु के पिता उमेश साहू ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या के बाद शव कुएं में फेंका गया है. सोमवार सुबह गांव के पास एक व्यक्ति ने कुएं में शव तैरता देख इसकी जानकारी गांव के लोगों दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर कुएं से शव को बाहर निकाला, तो उसकी शिनाख्त तन्नु कुमारी के रूप में हुई. छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
–
एसएनसी/