ग्वालियर में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर का कार में मिला शव

ग्वालियर, 24 जुलाई . मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्टेट जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर का शव कार में मिलने से सनसनी फैल गई. उनकी मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

पुलिस के अनुसार, स्टेट जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल की कार सिटी सेंटर क्षेत्र स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने खड़ी थी. काफी देर से खड़ी कार को देखकर एक पुलिसकर्मी को संदेह हुआ और उसने कार का गेट खोलकर देखा तो वह मुश्किल में पड़ गया क्योंकि ड्राइविंग सीट पर रोहित गिरवाल अचेत अवस्था में थे.

उन्हें सीपीआर दिया गया. मगर, किसी तरह का असर नहीं हुआ. बाद में एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बताया गया कि डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल ग्वालियर सर्कल एक में पदस्थ थे. उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं. आशंका इस बात की है कि उन्हें हार्ट अटैक आया होगा और उसी के चलते मौत हुई है.

डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसएनपी/एबीएम