बिजनौर, 12 फरवरी . उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव के पास एक गन्ने के खेत में एक मादा तेंदुए का शव पाया गया. वन विभाग ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है कि तेंदुए की मौत कैसे हुई.
वन विभाग के क्षेत्राधिकारी रेंजर गोविंद राम गंगवार ने सोमवार को बताया कि रविवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मादा तेंदुए का शव एक गन्ने के खेत से बरामद किया.
तेंदुआ के शव को देखने से लगता है कि उम्र करीब 3 से 4 साल है.
वन अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में तेंदुए के शरीर पर घाव के निशान मिले हैं. संभवतः ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दो तेंदुओं के बीच संघर्ष के बाद मौत हुई होगी.
फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तेंदुए की मौत की असली वजह क्या थी, ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.
–
विमल/