चतरा, 10 अक्टूबर . Jharkhand के चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में एक सिविल इंजीनियर का शव उनके कमरे से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान बिहार के मधेपुरा निवासी दिलनवाज के रूप में की गई है. वह पीरी गांव में निर्माणाधीन संकट मोचन मंदिर के कन्स्ट्रक्शन का सुपरविजन कर रहे थे और यहां एक किराए के मकान में रहते थे.
घटना की सूचना मिलने के बाद सिमरिया थाना प्रभारी Police टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा. मृतक के बिस्तर के नीचे से कई दवाएं बरामद की गई हैं. Police को उनके घुटनों पर चोट के निशान और मलहम-पट्टी के सबूत भी मिले हैं, जिससे उनकी मौत को लेकर संदेह गहराया है.
सिमरिया थाने के एक Police अफसर ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, दिलनवाज पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और नियमित रूप से दवाएं ले रहे थे. हालांकि, चोट के निशान और बरामद दवाओं के बाद Police ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. Police ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. ग्रामीणों के अनुसार, दिलनवाज पिछले कुछ महीनों से गांव में रहकर मंदिर निर्माण की निगरानी कर रहे थे और ज्यादातर समय साइट पर ही रहते थे. उनके अचानक निधन से स्थानीय लोग भी सदमे में हैं. उनके परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.
फिलहाल, Police इस बात की जांच कर रही है कि यह स्वाभाविक मौत है या इसके पीछे कोई और वजह है. मौके से जुटाए गए साक्ष्यों और दवाओं के नमूनों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. Police अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी.
–
एसएनसी/एएस