सिमडेगा, 20 फरवरी . झारखंड के सिमडेगा जिले में दो दिन पूर्व एक वैवाहिक समारोह के दौरान लापता हुए साढ़े चार साल के बालक सुशांत रजक का शव गुरुवार को एक सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ है. बच्चे के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले की तहकीकात की जा रही है.
सुशांत सिमडेगा के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत खिजरी गांव निवासी अजय रजक का पुत्र था. 18 फरवरी को अजय रजक अपनी पत्नी और बेटे के साथ एक वैवाहिक समारोह में शामिल थे. इसी दौरान अचानक सुशांत लापता हो गया. काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला.
इसके बाद 19 फरवरी को अजय रजक ने सदर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस से उसकी तलाश करने का आग्रह किया था. गुरुवार को पुलिस को किसी ने खिजरी गांव के सेप्टिक टैंक में एक बच्चे का शव होने की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया. उसकी पहचान सुशांत के रूप में हुई. इसकी जानकारी मिलते ही बच्चे के घर में कोहराम मच गया.
परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में फेंका गया है. पुलिस पता लगा रही है कि बालक के पिता या घरवालों की किसी के साथ कोई रंजिश तो नहीं थी.
थाना प्रभारी विनोद पासवान ने बताया कि पुलिस तमाम पहलुओं पर तहकीकात कर रही है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मौत के कारणों के बारे में पता चल पाएगा. गांव के कई लोगों से इस मामले में पूछताछ की गई है. स्थानीय ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
झारखंड के लातेहार और पलामू जिले में भी इसी हफ्ते इस तरह की दो घटनाएं सामने आई थी. तीन दिन पूर्व लातेहार के नेतरहाट में 10 वर्षीय क्षितिज कुमार का उसके घर से अपहरण करने के बाद उसकी हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई थी. इस वारदात में चंद्रदेव यादव नामक एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया था.
पलामू जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय हर्ष कुमार का क्षत-विक्षत शव बुधवार को जंगल से बरामद किया गया था. वह 24 दिनों से लापता था.
–
एसएनसी/एबीएम