Thursday , 30 March 2023

ससुराल के लिए निकला, शव मिला

 

उदयपुर. मांडवा थाना क्षेत्र के झेड, गड़ावटी फला में शनिवार सुबह एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला. एएसआई शांतिलाल अहारी ने बताया कि कागवास निवासी करण (20) पुत्र गुजरा शुक्रवार शाम को घर से ससुराल जाने के लिए निकला था. लेकिन वह ससुराल नहीं पहुंचा. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कोटड़ा सीएचसी लाया गया. यहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Check Also

सहरसा कोर्ट में पेशी पर आए कैदी को गोलियों से भूना, मौके पर मौत

सहरसा . व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा में भारी चूक के बीच अपराधियों ने पेशी के …