
कोलकाता, 6 दिसंबर . पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में उस समय सनसनी फैल गई, जब Police ने एक बंद मकान में दो शव बरामद किए. Police के अनुसार जॉयपुर इलाके में Saturday को पति घर में फंदे से लटका मिला, जबकि पत्नी का शव खून से लथपथ मिला.
Police ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक दंपति की पहचान आलोक मंडल और मुक्ता मंडल के रूप में हुई है. Police को संदेह है कि पति ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी की हत्या की होगी.
Police सूत्रों के अनुसार Saturday सुबह से ही घर का दरवाजा अंदर से बंद था. अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
फिर पड़ोसियों ने घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए. दंपति के शव देखकर स्थानीय लोग दंग रह गए. पत्नी मुक्ता मंडल का शव खून से लथपथ पड़ा था और पति आलोक मंडल का शव घर की छत से लटका हुआ था.
खून से सना एक चाकू जमीन पर पड़ा था. पड़ोसियों ने तुरंत जॉयपुर Police स्टेशन को सूचना दी. Police अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे, शवों को घर से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, आलोक मंडल लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थे. दवा लेने के बाद भी, वह कभी-कभी अचानक बेचैन हो जाते थे.
स्थानीय लोगों और Police का अनुमान है कि Friday रात को दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसी बात को लेकर पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर अपनी गलती का एहसास होने पर रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
आलोक के दामाद विकास मंडल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि दंपति सामान्य तरीके से रहते थे. उनकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है. किसी से कोई समस्या नहीं थी. आलोक की मानसिक बीमारी के कारण ही कभी-कभी तनाव बढ़ जाता था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कल रात क्या हुआ. सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो मुझे शक हुआ. मैं अंदर गया और उनके शव देखे. Police के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
–
एमएस/डीएससी