नई दिल्ली, 6 जुलाई . दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के आगामी सत्र के लिए ‘पुरानी दिल्ली 6’ ने स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को टीम में बनाए रखा है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली के अनुसार पंत के खेलने से युवा खिलाड़ी प्रेरित होते हैं.
रोहन जेटली ने से कहा, “जब ऋषभ पंत खेलते हैं, तो लीग में युवा खिलाड़ियों के लिए एक माहौल बनता है. वह प्रेरित होते हैं. पंत भारत के लिए खेल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली के लिए डोमेस्टिक स्टेट लीग भी खेल रहे हैं. आयुष बडोनी, दिग्वेश राठी, प्रियांश आर्य जैसे कई खिलाड़ी पिछले साल लीग में खुद को साबित करने के बाद नेशनल लेवल पर खेले.”
डीपीएल में इस सीजन दो नई टीमें भी लीग में जुड़ चुकी हैं. ‘आउटर दिल्ली’ और ‘नई दिल्ली’ इस सीजन की नई टीमें हैं. रोहन जेटली के अनुसार इस प्लेटफॉर्म का मकसद नए टैलेंटेड खिलाड़ियों को तराशना है.
रोहन जेटली ने कहा, “डीपीएल में दो नई टीमों को जोड़ा गया है, जिसका मकसद खिलाड़ियों को मिलने वाले मौके को बढ़ाना है. हमारा मकसद है कि पिछले साल खिलाड़ियों के लिए हमने जिस प्लेटफॉर्म को शुरू किया, वह कैसे बढ़ाया जा सकता है, ताकि अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका मिले.”
डीपीएल के दूसरे सीजन में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. खासतौर पर अंडर-16 क्रिकेटर्स को शामिल करने की अनुमति दी गई है. नए सत्र के लिए पुरुष खिलाड़ियों की नीलामी 6 जुलाई को होगी, जबकि 7 जुलाई को महिला खिलाड़ियों की नीलामी होगी.
इसके साथ ही रोहन जेटली ने इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है. उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर को भी सराहा है, जो खुद दिल्ली से ही हैं.
इंग्लैंड दौरे पर अपना पहला टेस्ट गंवा चुकी टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में जीत से महज 7 विकेट दूर है. एजबेस्टन में भारतीय टीम ने कप्तान शुभमन गिल की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का टारगेट दिया है, जिसके जवाब में मेजबान टीम चौथे दिन की समाप्ति तक 3 विकेट गंवाकर 72 रन बना चुकी है. इंग्लैंड अभी टारगेट से 536 रन दूर है और भारतीय क्रिकेट टीम को जीत के लिए सात विकेट की दरकार है.
–
आरएसजी/एएस