उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में 23 हजार से अधिक आंगनबाड़ी वर्कर्स की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च 2024 के दूसरे सप्ताह से चल रही है. इन भर्तियों (UP Anganwadi Recruitment 2024) के लिए विभिन्न जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए हैं. इनके लिए आवेदन की तारीखें भी अलग-अलग हैं.
ऐसे में कई जिलों में आवेदन की आखिरी तारीख आज, 5 अप्रैल हैं. वहीं कई जिलों में आखिरी तारीख 11 से 15 अप्रैल तक के बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता :
- सिर्फ महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं.
- महिला उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए.
- आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- उम्मीदवारों को आवेदन के जिले में सम्बन्धित वार्ड/ग्राम सभा का स्थायी निवासी होना चाहिए.
सिलेक्शन प्रोसेस :
- इन पदों पर बिना एग्जाम दिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट होगा.
- क्लास 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी और उसी हिसाब से कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा.
सैलरी :
- लेडी सुपरवाइजर : 20 हजार
- आंगनवाड़ी वर्कर : 7 हजार 500 रुपए
- आंगनवाड़ी हेल्पर : 3,750 रुपए
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
- एजुकेशनल सर्टिफिकेट
- एज प्रूफ
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- कास्ट सर्टिफिकेट
- आईडी प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं.
- अप्लाय ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
- एप्लिकेशन सबमिट करें.
- आगे की जरूरत के लिए प्रिंट आउट लेकर रखें.