खालिस्तानी मानसिकता को नकार चुका है देश : दामोदर अग्रवाल

jaipur, 16 जून . भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद दामोदर अग्रवाल ने Monday को कहा कि भारतीय जनता खालिस्तानी मानसिकता को नकार चुकी है. कनाडा जैसी कुछ जगहों पर इस मानसिकता को बच्चों के माध्यम से जिंदा रखने का प्रयास किया जा रहा है.

Prime Minister Narendra Modi जी-7 की बैठक में भाग लेने के लिए कनाडा में मौजूद हैं. कनाडा के साथ हाल में India के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. ऐसे में कनाडाई Prime Minister द्वारा जी-7 की बैठक के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण देना की पहल को दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन, social media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ बच्चे Prime Minister की तस्वीर के साथ अभद्रता करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के पीछे कहीं न कहीं खालिस्तानी मानसिकता प्रदर्शित हो रही है.

BJP MP दामोदर अग्रवाल ने समाचार एजेंसी से कहा, “खालिस्तानी मानसिकता को हिंदुस्तानी जनता ने नकार दिया था. दुनिया में कनाडा जैसे कुछ स्थान हैं, जहां खालिस्तानी मानसिकता के लोग India विरोधी बयान देकर इसे जिंदा रखना चाहते हैं. उन्होंने यह जहर छोटे बच्चों में भी भरने का काम किया है, लेकिन देश की जनता एकजुट है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त सबने देखा कैसे पक्ष और विपक्ष देश की अखंडता के लिए साथ खड़ा हुआ था.”

Rajasthan भाजपा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए विशेष तैयारी की है. इस पर दामोदर अग्रवाल ने कहा कि Prime Minister और Rajasthan के Chief Minister एक प्रमुख कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने 21 जून से पहले 19 और 20 जून को देशभर में मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य रखा है. Rajasthan में भी 44 जिलों में 1,100 से अधिक मंडलों पर कार्यक्रम होंगे. महिलाओं के लिए भी अलग से कार्यक्रम होंगे. इन कार्यक्रमों में योग प्रशिक्षकों का सम्मान भी होगा. मुझे उम्मीद है कि प्रदेश भाजपा योग दिवस से पहले 1,500 कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों में योग के प्रति झुकाव उत्पन्न करने का काम करेगी.

पीएके/एकेजे