दबंग दिल्ली के स्टार रेडर आशु मलिक ने कहा, ‘दबाव कुछ और नहीं सिर्फ बातें हैं’

नोएडा, 15 नवंबर . पीकेएल सीजन 11 में 100 रेड पॉइंट पूरे करने वाले पहले रेडर बनने के बाद दबंग दिल्ली के स्टार रेडर आशु मलिक ने अपने शानदार सफर और मानसिकता के बारे में खुलकर बात की.

आशु मलिक ने मैच के दबाव के बारे में बात करते हुए कहा, “दबाव कुछ और नहीं बल्कि सिर्फ बातें हैं. मैं पूरी तरह से फ्रेश माइंड के साथ मैच में उतरता हूं.”

मलिक इस सत्र में अपने खेल में सुधार का श्रेय मुख्य कोच जोगिंदर नरवाल के मार्गदर्शन को देते हैं. उन्होंने कहा, “शिविर में अभ्यास अच्छा रहा, कोच ने तकनीक और गेम को बेहतर बनाने में पूरी मदद की. उन्होंने खुद कई पीकेएल सीजन खेले हैं, और नए खिलाड़ियों को छोड़कर, उन्होंने हमारे ज्यादातर युवा खिलाड़ियों के साथ खेला है. वह हर खिलाड़ी की कमजोरियों और तकनीकों को जानते हैं.”

खिलाड़ी से कोच बने इस अनोखे नजरिए ने विशेष रूप से फायदा पहुंचाया है, क्योंकि खेल के बारे में जोगिंदर की प्रत्यक्ष समझ उन्हें अपनी टीम को ज्यादा प्रभावी ढंग से रणनीति बताने में मदद करती है.

पिछले चैंपियन पुनेरी पलटन के खिलाफ अपने पिछले मैच में दबंग दिल्ली ने अंतिम 10 मिनट में 15 अंक बनाए और एक अच्छी टाई सुनिश्चित की. अपनी टीम के दमदार प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए, मलिक ने उनकी दृढ़ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “शुरुआत में, उनके डिफेंस ने हम पर दबाव बनाया… लेकिन हमें पता था कि हमें उनकी बढ़त को तोड़ना होगा. हमने हर रेड में कोशिश की.”

उन्होंने टीम के सामूहिक प्रयास की प्रशंसा की, और बताया कि कैसे शुरुआती मिनटों के बाद उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली.

बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ मैच से पहले अपनी टीम के मौजूदा फॉर्म पर भरोसा जताते हुए मलिक ने कहा, “टीम का मनोबल इस समय बहुत ऊंचा है और हम पिछले तीन मैचों से शानदार लय में हैं. सभी 12 टीमें बराबरी की हैं और कोई भी किसी को हरा सकता है. आपने ऐसे मैच देखे हैं, जहां तालिका में सबसे नीचे की टीमों ने शीर्ष पर मौजूद टीमों को हराया है. इसलिए मुझे खुशी है कि हम अभी भी मुकाबले में हैं.”

एएमजे/आरआर