लखनऊ/दिल्ली, 23 मार्च . आज 23 मार्च को देश भर में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट’ का आयोजन हुआ, जिसमें लखनऊ से लेकर दिल्ली और उत्तराखंड तक लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
लखनऊ के सामाजिक परिवर्तन स्थल पर आयोजित इस इवेंट में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने साइकिल चलाकर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया. इस मौके पर करीब एक हजार बच्चे और युवा शामिल हुए. मांडविया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि साइकिल चलाना न सिर्फ सेहत के लिए जरूरी है, बल्कि यह प्रदूषण को रोकने में भी सफल हो सकता है.
उन्होंने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट अब पूरे देश में एक आंदोलन बन चुका है. हर रविवार को लोग एक घंटे साइकिल चलाकर खुद को फिट रखते हैं. लखनऊ में उन्होंने उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव के साथ साइकिलिंग की और मोटापे के खिलाफ जागरूकता फैलाई. मांडविया ने कहा कि साइकिलिंग से शारीरिक और मानसिक फिटनेस बढ़ती है, ईंधन की बचत होती है और विदेशी मुद्रा भी बचती है. उन्होंने देशवासियों से हर रविवार एक घंटे साइकिल चलाने की अपील की.
दिल्ली में भी फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का आयोजन हुआ, जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर पुश-अप्स विश्व चैंपियन रोहताश चौधरी ने कहा कि आज 23 मार्च शहीद दिवस भी है. उन्होंने सुझाव दिया कि इस इवेंट को शहीद भगत सिंह को समर्पित किया जाए.
रोहताश ने कहा कि फिट रहने के लिए रोजाना कम से कम आधा घंटा साइकिल चलाना चाहिए, न कि सिर्फ रविवार को.
उन्होंने अपनी कहानी साझा करते हुए बताया कि 2007 में एक हादसे के बाद सात सर्जरी हुईं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. 2015 में उन्होंने कनाडा का पुश-अप्स रिकॉर्ड तोड़ा और इसे भगत सिंह को समर्पित किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, कारगिल शहीदों और हाल ही में नवंबर 2024 में पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़कर प्रधानमंत्री को समर्पित किया. रोहताश ने कहा कि हमें अपनी सेहत की देखभाल करनी चाहिए, जैसे हम गाड़ी और घर का ख्याल रखते हैं.
जिंदल सॉ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक स्मिनु जिंदल ने से बातचीत में कहा कि फिट इंडिया एक बहुत जरूरी मुहिम है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को यह समझना चाहिए कि खुद को फिट रखना कितना महत्वपूर्ण है. स्मिनु के मुताबिक, अगर लोग फिट रहेंगे तो देश भी आगे बढ़ेगा. उन्होंने इस मूवमेंट को एक सकारात्मक कदम बताते हुए लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की.
वहीं, भारतीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने भी फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आजकल लोग ज्यादातर समय गैजेट्स के साथ बिताते हैं, जो हमारे दिमाग और सेहत को प्रभावित कर रहा है. नितेश ने बताया कि इससे मोटापा और मानसिक बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में एक्सरसाइज पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. उन्होंने इस इवेंट को एक शानदार पहल बताया, जिसके तहत लोग रविवार को साइकिल चलाकर अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं. नितेश ने कहा कि वे इस आयोजन में शामिल होकर बहुत खुश हैं. उन्होंने देखा कि कई लोग साइकिलिंग में हिस्सा ले रहे हैं, जो एक अच्छा संकेत है. उनका मानना है कि इस तरह की पहल से लोग बीमारियों से दूर रह सकते हैं और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं.
उधर, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने अपने तीन साल पूरे होने का जश्न मनाया. इस मौके पर देहरादून में सीएम कैंप कार्यालय से धामी ने एक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई और खुद साइकिल चलाकर लोगों का उत्साह बढ़ाया. यह रैली राज्य में सेवा, सुशासन और विकास के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में थी. धामी ने कहा कि साइकिलिंग से फिट उत्तराखंड और फिट इंडिया का संदेश दिया जा रहा है. प्रदेश भर में इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
ये सभी आयोजन फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा हैं, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था. लखनऊ में मांडविया, दिल्ली में रोहताश और उत्तराखंड में धामी ने साइकिलिंग के जरिए सेहत और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई. यह मूवमेंट अब देश भर में लोकप्रिय हो रहा है.
–
एसएचके/केआर