साइबर अपराधियों ने झारखंड में तीन उपायुक्तों के नाम पर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाए, प्रशासन ने किया अलर्ट

रांची, 29 जून . साइबर अपराधियों ने रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के नाम पर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाया है. कई लोगों को इस प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिले थे. इसकी जानकारी सामने आते ही जिला प्रशासन की ओर से साइबर पुलिस को सूचना देते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

जिला प्रशासन ने लोगों से फर्जी प्रोफाइल से भेजे गए फ्रेंड रिक्वेस्ट को नकारने और उसे रिपोर्ट करने की अपील की है. अपील में कहा गया है कि इस प्रकार की गतिविधियों से सतर्क रहें क्योंकि यह साइबर अपराध का हिस्सा हो सकता है और आपको आर्थिक या व्यक्तिगत नुकसान पहुंचा सकता है.

साइबर क्राइम इकाई ने इस संबंध में First Information Report दर्ज कर जांच शुरू की है. रांची जिला प्रशासन ने लोगों से केवल अधिकृत सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करने की अपील की है.

इसी महीने बोकारो और हजारीबाग जिले के उपायुक्तों के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाने के मामले भी सामने आए हैं. बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा और हजारीबाग के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने भी लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान या संदिग्ध फेसबुक प्रोफाइल से आए फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें और न ही किसी प्रकार की व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा करें.

हजारीबाग उपायुक्त की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि किसी भी स्थिति में रुपए के लेन-देन से बचें और इस तरह की घटनाओं की जानकारी तुरंत प्रशासन या साइबर सेल को दें.

दरअसल, साइबर अपराधी ठगी और एक्सटॉर्शन के लिए डीजीपी, एसपी, डीसी से लेकर हाईकोर्ट के जस्टिस तक के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. पूर्व में अफसरों की फोटो का इस्तेमाल कर फेक व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाने और इसके जरिए मातहत अफसरों से लेकर व्यवसायियों तक को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर रुपए की मांग के भी मामले उजागर हुए थे.

एसएनसी/एबीएम