तेल अवीव, 24 जून . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ‘सीजफायर लागू’ होने की घोषणा और इसे न तोड़ने की अपील के बीच इजरायल का बयान सामने आया है. इजरायल ने कहा कि उसने ईरान के साथ अमेरिका के प्रस्तावित द्विपक्षीय युद्धविराम को स्वीकार कर लिया है.
इजरायल ने Tuesday को जारी एक बयान में कहा, “वह ईरान के साथ द्विपक्षीय युद्धविराम के लिए अमेरिका के प्रस्ताव पर सहमत है और इसका उल्लंघन होने पर जोरदार जवाब देगा.”
इजरायल के Prime Minister कार्यालय ने बताया, “Prime Minister ने कैबिनेट, रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और मोसाद प्रमुख के साथ बैठक की. इजरायल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के सभी लक्ष्य हासिल कर लिए हैं.”
बयान के अनुसार, “इजरायल ने परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल खतरों को खत्म कर दिया है. इजरायली सेना ने तेहरान के आसमान पर पूरा नियंत्रण हासिल किया, सैन्य नेतृत्व को भारी नुकसान पहुंचाया और ईरान के कई महत्वपूर्ण Governmentी ठिकानों को नष्ट किया.”
बयान में पहली बार यह भी बताया गया कि एक और वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक मारा गया है. कहा, ” 23 जून को भी इजरायली सेना ने तेहरान स्थित कई ठिकानों पर बड़े हमले किए, सैकड़ों बसीज लड़ाकों को मार गिराया, हमले में एक और वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक की मौत हो गई.”
इजरायल ने President डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका को उनके समर्थन तथा ईरानी परमाणु खतरे को खत्म करने में भागीदारी के लिए आभार भी जताया.
बयान में कहा गया, “ऑपरेशन के लक्ष्यों की प्राप्ति और President ट्रंप के साथ पूर्ण समन्वय में इजरायल ने द्विपक्षीय युद्धविराम के लिए President के प्रस्ताव को स्वीकार किया है. इजरायल ने चेतावनी दी है कि युद्धविराम के किसी भी उल्लंघन का वह जोरदार जवाब देगा.”
इससे पहले, अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि युद्धविराम लागू होगा जब ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल ने बीरशेबा में एक रिहायशी इमारत पर हमला किया, जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए.
Tuesday को डोनाल्ड ट्रंप ने social media प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट में लिखा, “युद्धविराम अब लागू हो गया है. कृपया इसका उल्लंघन न करें.”
ट्रंप के बयान के बाद इजरायली अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ट्रंप ने युद्धविराम की घोषणा की है. अगर सभी पक्ष इसका पालन करते हैं, तो यह जारी रहेगा.
अमेरिकी President ट्रंप ने Monday शाम (अमेरिकी समयानुसार) को घोषणा की थी कि इजरायल और ईरान ने युद्धविराम को लागू करने के लिए एक औपचारिक समझौता किया है, जिससे कुछ घंटों में संघर्ष के आधिकारिक अंत की उम्मीद जताई गई.
ट्रंप ने लिखा था, “सभी को बधाई! इजरायल और ईरान के बीच इस बात पर पूरी तरह से सहमति बन गई है कि अब से लगभग 6 घंटे बाद जब इजरायल और ईरान अपने अंतिम मिशनों को पूरा कर लेंगे, 12 घंटे के लिए पूर्ण और संपूर्ण युद्धविराम होगा. इसके बाद युद्ध को समाप्त माना जाएगा.”
–
एफएम/केआर