बीजिंग, 21 नवंबर . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की जी-20 के 19वें शिखर सम्मेलन में उपस्थिति और ब्राजील यात्रा के मौके पर चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और ब्राजील मीडिया उद्यम (ईबीसी) ने ब्राजीलिया में चीन और ब्राजील के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया.
ब्राजील के उप राष्ट्रपति के साथ अन्य नेताओं ने इसमें भाग लिया. ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला ने इस पर बधाई संदेश भेजा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से दोनों देशों के बीच दीर्घकालीक सांस्कृतिक पुल मजबूत होगा. चीन ब्राजील का महत्वपूर्ण आर्थिक और व्यापारिक साझेदार है. ब्राजील चीन के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी बढ़ाना चाहता है.
कार्यक्रम में ब्राजील के उप राष्ट्रपति और विकास, उद्योग व व्यापार मंत्री गेराल्डो एल्कमिन ने भाषण देते हुए कहा कि ब्राजील और चीन दोनों बड़े विकासशील देश हैं, नवोदित आर्थिक शक्तियों के प्रतिनिधि हैं और ब्रिक्स साझेदार भी हैं. द्विपक्षीय संबंधों का तेज विकास कायम रहा और विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सहयोग बढ़ रहा है. दोनों पक्ष राष्ट्रपतियों के बीच संपन्न अहम सहमतियों का कार्यान्वयन कर सांस्कृतिक आदान-प्रदान समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करेंगे. ब्राजील सीएमजी समेत चीनी मीडिया संस्थाओं के साथ आवाजाही बढ़ाने को तैयार है.
वहीं, सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने संबोधित करते हुए कहा कि जैसा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि पिछले 50 सालों में चीन और ब्राजील एक-दूसरे का सम्मान और समर्थन करते हैं. इससे दो बड़े विकासशील देशों के बीच सहयोग व समान जीत और साझा भविष्य की आदर्श मिसाल कायम की गई. सीएमजी दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और नागरिक मित्रता बढ़ाने में जुटा है और लगातार चीन-ब्राजील सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाएगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–