उधमपुर, 20 मार्च . जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बटल बालियां ग्राम पंचायत में गुरुवार को सीआरपीएफ 187 बटालियन द्वारा एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. इसमें बटल बालियां पंचायत के साथ-साथ आसपास की पंचायतों के लोग भी शामिल हुए.
कैंप में डॉक्टरों द्वारा लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया और साथ ही मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं. इस कैंप का उद्घाटन 187 बटालियन के कमांडेंट मोहम्मद साजिद ने किया. बटालियन की ओर से इस पहल के लिए स्थानीय लोगों ने धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से उन्हें काफी मदद मिल रही है.
कमांडेंट मोहम्मद साजिद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बटालियन अपनी ड्यूटी निभाते हुए मानवता की सेवा भी कर रही है. इस तरह के कैंप दूर-दराज के इलाकों में आयोजित किए जाते हैं ताकि उन क्षेत्रों के लोगों को राहत मिल सके. भविष्य में भी इस तरह के और कैंप लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके.
बालियां ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच मनमोहन रैना ने कहा, “सीआरपीएफ 187 बटालियन की तरफ से यहां जो कैंप लगाया गया है, उसके लिए हम उनका दिल से धन्यवाद करते हैं. पिछले साल भी इसी स्थान पर कैंप लगाया गया था, और लोगों को बहुत मदद मिली थी. इस बार भी यह कैंप लोगों की सेवा में तत्पर है और हम आभार व्यक्त करते हैं.” उन्होंने छूट गए लोगों से यहां आकर कैंप का लाभ उठाने की अपील की.
सीआरपीएफ 187 बटालियन के कमांडेंट मोहम्मद साजिद ने बताया, “हमारा उद्देश्य है कि हम दूर-दराज के इलाकों तक पहुंच सकें, जहां चिकित्सा सुविधाएं सीमित हैं. पहले हमने यहां आसपास के गांवों में भी चिकित्सा शिविर लगाए थे और अब बटल बालियां पंचायत में यह कैंप आयोजित किया गया है. इस दौरान, हमने चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ मुफ्त दवाइयां भी दीं. साथ ही, लोगों को सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी भी दी गई, ताकि वे आपातकालीन स्थितियों में खुद को और दूसरों को सहायता दे सकें.”
उन्होंने कहा कि इस प्रयास से स्थानीय लोग न केवल शारीरिक दृष्टि से स्वस्थ होंगे, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में वे खुद को और दूसरों को बेहतर तरीके से सहायता देने में भी सक्षम होंगे.
सीआरपीएफ द्वारा आयोजित इस कैंप को ग्राम पंचायतवासियों ने सराहा और इसके आयोजन को क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
–
पीएसएम/एकेजे