अहमदाबाद, 7 दिसंबर . अहमदाबाद के प्रसिद्ध नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को स्वामीनारायण से जुड़ी संस्था ‘बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था’ (बीएपीएस) अपना स्वर्ण महोत्सव मना रही है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे और लोगों को संबोधित करेंगे.
इस कार्यक्रम में एक लाख स्वामीनारायण संप्रदाय के भक्त भाग ले रहे हैं. संप्रदाय के प्रमुख संत भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इस संप्रदाय में 1300 संत हैं और 56 देशों में इसके मंदिर स्थित हैं. हाल ही में यूएई में बने मंदिर का निर्माण भी इसी संप्रदाय ने किया है.
न्यूयार्क से इस कार्यक्रम में शामिल होने अहमदाबाद आईं लीना पटेल ने से बात करते हुए बताया, “मैं यहां स्वामी नारायण से जुड़ी संस्था बीएपीएस के स्वर्ण महोत्सव में शामिल होने के लिए अमेरिका से यहां आई हूं. मैंने जैसा सोचा था उससे कहीं ज्यादा इस कार्यक्रम में आनंद आ रहा है. मैंने सोचा भी नहीं था कि यह कार्यक्रम इतना भव्य होगा. यहां पर लाखों की संख्या में लोगों को देखकर बहुत आनंद आ रहा है. बीएपीएस इतना अच्छा काम कर रही है, मुझे यह आज पता चला.”
अमेरिका के कैलिफोर्निया से आईं रौशनी ने कहा, “मैं आज यहां आकर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं. मुझे यह अवसर मिला, मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मैं इस ‘स्वामिनारायण’ के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत आई हूं, जो हमारे सभी लोगों की 50 वर्षों की निःस्वार्थ सेवा का उत्सव है. मेरे पति, मेरे 2 बच्चे मेरे साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने यहां आए हैं. क्योंकि यह हमारे लिए जीवन में एक बार मिलने वाला मौका है.”
उन्होंने आगे कहा, “अमेरिका में पले-बढ़े होने के नाते, बीएपीएस ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है, हमारी संस्कृति को समझने, हमारी भाषा सीखने और साथ ही यह समझने में कि एक अच्छा इंसान कैसे बना जाए, दूसरों को दया, सम्मान और विनम्रता से कैसे प्रशिक्षित किया जाए. मैं इस स्नेह और सच्चे प्रेम को प्राप्त करने के लिए अपने आप को भाग्यशाली महसूस करती हूं.”
कैलिफोर्निया से ही आए शशि बताते हैं, “बीएपीएस का स्वर्ण जयंती महोत्सव में शामिल होने के लिए मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझता हूं. इस कार्यक्रम में 1 लाख नि:स्वार्थ लोगों की भागीदारी देख बड़ा अच्छा लग रहा है.”
–
पीएसएम/जीकेटी