भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

रुद्रप्रयाग, 1 जनवरी . उत्तराखंड की धामी सरकार का केदारनाथ के गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ की शीतकालीन तीर्थ यात्रा आयोजित करने के फैसले से लोग बहुत प्रसन्न हैं. बड़ी संख्या में लोग रुद्रप्रयाग आकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं.

रुद्रप्रयाग आने वाले तीर्थयात्रियों ने राज्य सरकार की पहल की सराहना की है. अब तक लगभग 8,784 तीर्थयात्री मंदिर के दर्शन कर चुके हैं. उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक और सराहनीय कदम बताया.

जनपद रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी सौरभ गरहराव के निर्देशन में भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में यात्रा की व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित तरीके से की गई हैं. बेहतर प्रबंधन के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओंकारेश्वर मंदिर पहुंच रहे हैं. साल 2024 के अंतिम दिन और नये साल 2025 के प्रथम दिन उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी हजारों तीर्थ यात्रा भगवान शिव के दर्शन के लिए ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में पहुंचे.

बिहार, दिल्ली और अन्य जगहों से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में उपलब्ध सभी व्यवस्थाएं पुख्ता हैं. राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा मंदिर में बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है.

बिहार से आए श्रद्धालु कुमार जॉनसन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शीतकालीन यात्रा शुरू करके बहुत अच्छी पहल की है. अब 12 माह भगवान शिव के दर्शन उनके धाम में किए जा सकते हैं. यहां पर न केवल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान हो रहा है, बल्कि उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन को भी एक नई दिशा मिल रही है.

दिल्ली से आई श्रद्धालु देवांसी पोखरियाल ने कहा कि यह सरकार की एक बड़ी पहल है. कई बार लोग दूरदराज के स्थानों पर भगवान शिव के दर्शन के लिए कठिन यात्रा पर जाने में असमर्थ होते हैं. ऐसे में यह एक ऐसा पवित्र स्थान है, जहां हम आकर दर्शन कर सकते हैं.

मंदिर के मुख्य पुजारी शिव शंकर ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की पहल और श्री केदारनाथ मंदिर समिति के प्रयासों के साथ इस तीर्थयात्रा के सुचारू संचालन के लिए हम पूरी तरह से समर्पित है. श्री केदारनाथ मंदिर समिति यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि प्रत्येक तीर्थ यात्री, प्रत्येक भक्त इस शीतकालीन तीर्थ यात्रा के दौरान एक सहज दर्शन का अनुभव कर सके.

एकेएस/एकेजे