मतदान करने पैतृक गांव पहुंचे पवन सिंह, ‘पावर स्टार’ के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

Mumbai , 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए पावर स्टार पवन सिंह Thursday को अपने पैतृक गांव पहुंचे. वहां उनका शानदार तरीके से स्वागत हुआ, जिससे खुश होकर Actor ने वीडियो social media पर पोस्ट किया.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में Actor हेलीकॉप्टर से उतरते दिखते हैं. उनके चारों ओर फैंस की भीड़ नजर आ रही है. गांववासी हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं, जबकि कुछ युवा सेल्फी लेने को बेकरार दिख रहे हैं. वहीं, जमीन पर लिखा है, “आपका हार्दिक स्वागत है, पावर स्टार पवन सिंह.”

उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “आप सभी के इस प्यार के आगे मैं नतमस्तक हूं.”

Actor ने वीडियो के साथ अपनी आवाज में गाया हुआ गाना ‘जोड़ी मोदी नीतीश के हिट होइ’ ऐड किया. यह गीत उन्होंने मतदान से पहले ही रिलीज किया था, जिसे प्रशंसकों ने काफी पसंद किया था.

प्रशंसकों ने उनके इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स किए और कमेंट सेक्शन पर Actor की जमकर तारीफ की और तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी.

Actor पवन सिंह सिर्फ भोजपुरी सिनेमा तक ही सीमित नहीं हैं. उनकी लोकप्रियता देशभर में है. वे जिस शो में जाते हैं, उसकी टीआरपी बढ़ जाती है. इस वजह से पवन सिंह को ‘टीआरपी किंग’ भी कहते हैं. हाल ही में Actor ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आए थे, जिसके बाद शो की टीआरपी काफी बढ़ गई थी. हालांकि, Actor शो में ज्यादा दिनों तक रुके नहीं थे.

इस शो में टीवी और social media से लेकर खेल और फिल्म जगत तक के लोग शामिल थे. वहीं, इसमें पवन सिंह के अलावा, अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा, अहाना कुमरा, धनश्री वर्मा, कुबरा सैत और अनाया बांगर जैसे स्टार्स शामिल थे. यह शो एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुआ था. वहीं, शो के विनर अर्जुन बिजलानी बने थे.

एनएस/एबीएम