रेवाड़ी में राव इंद्रजीत सिंह की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, कांग्रेस पर साधा निशाना

रेवाड़ी, 30 अप्रैल . हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद रेवाड़ी के गांव बूढ़पुर में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.

राव इंद्रजीत सिंह पहली जनसभा में उमड़े जनसैलाब को देख प्रसन्न हुए. समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने इंद्रजीत सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया.

राव इंद्रजीत सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन में हो रही देरी के सवाल पर कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. लेकिन, इस बार कांग्रेस संटक में है, नहीं तो अभी तक प्रत्याशी तय हो जाते.

उन्होंने भाजपा के 400 पार के नारे के सवाल पर कहा कि यह पार्टी का नारा है. लोगों से अपार जनसमर्थन मिल रहा है. लोग पिछली बार से अधिक मतों से विजय बनाकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथ जरूर मजबूत करेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है.

राव ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो में मंगलसूत्र व लोगों की पुश्तैनी प्रॉपर्टी पर टैक्स लगाने के सवाल पर ज्यादा प्रतिक्रिया व्यक्त न करते हुए कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो सभी लोग खुद देख सकते हैं.

दूसरी ओर जनसभा के आयोजक भाजपा के युवा नेता प्रशांत सन्नी ने कहा कि राव इलाके के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. उन्होंने हमेशा इलाके के विकास की बात की है. उनके समर्थन में उमड़ा जनसैलाब, उनकी सुनिश्चित जीत की ओर ही इशारा कर रहा है.

एफजेड/एबीएम