नई दिल्ली, 5 सितंबर . भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को पार्टी के संस्थापक नेताओं में शामिल रहे लालकृष्ण आडवाणी की सदस्यता का नवीनीकरण किया. जेपी नड्डा ने लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंचकर, उनकी पार्टी सदस्यता का नवीनीकरण किया.
भाजपा के संस्थापक नेता लालकृष्ण आडवाणी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वह देश के उप-प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री भी रहे हैं. उन्हें केंद्र की मोदी सरकार द्वारा भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है. लालकृष्ण आडवाणी की सदस्यता नवीनीकरण करने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
अरुण सिंह ने कहा कि हम भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए अत्यधिक हर्ष का विषय है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत रत्न पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से मिलकर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. यह हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए गौरव का विषय है. भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, उनके मार्गदर्शन में करोड़ों कार्यकर्ताओं ने कई दशकों से काम किया है. उन्होंने भारतीय राजनीति में कार्य संस्कृति को नया आयाम दिया है, और कार्यकर्ताओं को पार्टी की संस्कृति के अनुसार कार्य करने की प्रेरणा दी है.
उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी और उनके नेतृत्व में हो रहे कार्यों से प्रभावित होकर देश के करोड़ों कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन रहे हैं.
बता दें कि भाजपा बड़े पैमाने पर देश भर में राष्ट्रीय सदस्यता अभियान चला रही है. पार्टी ने इस राष्ट्रीय सदस्यता अभियान को ‘संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2024’ का नाम दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो सितंबर को नई दिल्ली से इस अभियान का शुभारंभ किया था. दरअसल, पार्टी ने यह तय किया था कि बुजुर्ग नेताओं के घर जाकर उनकी सदस्यता का नवीनीकरण किया जाएगा. इसी के तहत जेपी नड्डा ने आडवाणी के आवास पर पहुंचकर उन्हें फिर से पार्टी का सदस्य बनाया.
–
पीएसके/