
धौलपुर (Dholpur). बसई डांग थाना क्षेत्र के भगतपुरा गांव के पास चंबल किनारे मोहनजू मंदिर के पास भैंस चराने गए एक युवक को मगरमच्छ नदी में खींच ले गया. युवक को मगरमच्छ द्वारा नदी में खींचकर ले जाने की खबर मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची.
पुलिस (Police) की ओर से गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि शुक्रवार (Friday) सुबह करीब 11 बजे भगतपुरा निवासी युवक मंधीर गुर्जर (28) भैंसों को चराने के लिए चंबल नदी के किनारे गया था. प्यास लगने पर वह पानी पीने के लिए नदी के पास गया. वह नदी किनारे बैठकर पानी पी रहा था, तभी उसे मगरमच्छ खींचकर नदी में ले गया. आसपास मौजूद अन्य चरवाहों और ग्रामीणों ने शोर मचाया और पुलिस (Police) को सूचना दी.पुलिस (Police) मौके पर पहुंची.