यूपी के संभल में सर्वे के माध्यम से अपराधियों की होगी पहचान

संभल, 11 फरवरी . उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस अब बड़ी सतर्कता से आगे बढ़ रही है. अब सर्वे के माध्यम से पता चलेगा कि कौन से अपराधी कहां जाकर क्या अपराध कर रहा है. वह एकाएक अमीर कैसे हो गया है. घर से गायब रहने वालों का पता किया जाएगा. इस बारे में सर्वे किया जा रहा है.

एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि संभल क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों के बारे में यह संज्ञान में आया है कि वे संभल के आसपास तथा एनसीआर में लगातार अपराध करते हैं. कुछ लोगों के बारे में पता चला है कि वे संभल से माइग्रेट करके आसपास के जिलों में जाकर अपराध करते हैं. इस बारे में व्यापकता से छानबीन की जा रही है कि वे कौन से अपराधी हैं जो यहां से जाकर बाहर अपराध करते हैं और बाहर से आकर यहां निवास करते हैं. इस बारे में लोगों से पूछताछ की जा रही है. सर्विलांस के माध्यम से पता लगाया जा रहा है और अन्य माध्यमों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. उन पर नजर रखी जा रही है. उन्हें अपराध करने से रोका जाएगा. न मानने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी.

उन्होंने सर्वे के बारे में बताया कि शहर और ग्रामीण इलाकों में जो गायब रहते हैं, उनके बारे में संदिग्ध मामलों का पता चलता है. कुछ लोग एकदम से अमीर हो रहे हैं. ऐसे सभी लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है. जानकारी के बाद यदि उनके द्वारा कोई अपराध करके धन अर्जित किया गया है, तो विधिक कार्यवाही की जाएगी.

जानकारों ने बताया कि सर्वे के दौरान पुलिस विशेष रूप से उन लोगों पर नजर रखेगी जिनकी आर्थिक स्थिति में अचानक बदलाव आया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस सर्वे को और प्रभावी बनाने के लिए सर्विलांस और सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जाएगा. थानों पर भी तैयारी कर ली गई है. जांच के दौरान जो भी अपराधी या संदिग्ध व्यक्ति सामने आएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ज्ञात हो कि संभल में 24 नवंबर की हिंसा के बाद से पुलिस हर मामले में सतर्कता बरत रही है. इस हिंसा के बाद से अपराधियों के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाई जा रही है.

विकेटी/एएस