रांची में अपराधियों ने जेवर दुकान के मालिक को मारी गोली

रांची, 18 अप्रैल . रांची में अपराधियों ने एक बार फिर कारोबारी को निशाना बनाया है. रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर बाजार में शुक्रवार दोपहर दो अपराधियों ने आकाश ज्वेलर्स के मालिक बसंत कुमार को उनकी दुकान में घुसकर उन पर गोली चलाई. गोली उनके कंधे में लगी है और उन्हें इलाज के लिए सिटी हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है.

अपराधियों का मकसद दुकान में लूटपाट करना था या फिर किसी रंजिश में गोलीबारी की गई है, यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कारोबारी बसंत कुमार का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे के बाहर बताई है.

बसंत कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह चटकपुर स्थित अपनी दुकान में अकेले बैठे हुए थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे. एक अपराधी ने रिवॉल्वर दिखाते हुए उन्हें तिजोरी खोलने को कहा. उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए अपराधी का मुकाबला किया तो उन पर फायरिंग कर दी गई. उन्होंने झुककर खुद को बचाने की कोशिश की. गोली उनके कंधे के ऊपरी हिस्से में लगी.

गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तो अपराधी भागने लगे. स्थानीय लोगों ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे बाइक से भागने में सफल रहे. घायल बसंत कुमार को हॉस्पिटल पहुंचाने के बाद स्थानीय लोगों ने रातू थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी.

रातू के थानेदार रामनारायण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

करीब 20 दिन पहले रांची में पंडरा ओपी के ‘रवि स्टील’ के पास जूते की दुकान चलाने वाले भूपल साहू की हत्या उस वक्त कर दी गई थी, जब वह अपनी दुकान में अकेले बैठे थे.

अपराधी उनकी दुकान में ग्राहक के रूप में पहुंचे और इसके बाद अचानक उन्हें पकड़कर धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया था. बाद में पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया था.

इसके पहले रांची के कांके चौक पर भाजपा नेता अनिल टाइगर की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

एसएनसी/एबीएम