कोलकाता, 28 जून . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल में लॉ कॉलेज की छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर Saturday को ममता सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर छात्रा की मौत हो जाती, तो उसे इंसाफ नहीं मिलता, जैसा कि आरजी कर मामले में हुआ था.
लॉकेट चटर्जी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में दावा किया कि अपराधियों को यह बात अच्छे से पता है कि जब तक ममता बनर्जी Chief Minister की कुर्सी पर विराजमान हैं, तब तक उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा.
उन्होंने कहा कि छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसे मारने की पूरी कोशिश की गई थी. दरिंदों ने उसे हॉकी स्टिक से मारने की कोशिश की. उसकी हालत मरणासन्न हो चुकी थी. वह तो गनीमत रही कि आखिर में किसी ने आकर उसे इनहेलर दे दिया और उसकी जान बच गई. अगर उसे इनहेलर नहीं दिया जाता और उसकी मौत हो जाती और यह पूरा मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाता. छात्रा मदद की गुहार लगाती रही. लेकिन किसी ने भी उसे अस्पताल में नहीं पहुंचाया.
भाजपा नेता ने कहा कि अगर छात्रा की मौत हो जाती, तो क्या होता. Chief Minister ममता बनर्जी इधर-उधर की बातें करतीं, वह कुछ नहीं बोलतीं. यह बहुत ही शर्म की बात है कि जिस राज्य की Chief Minister एक महिला हैं, वहां पर महिलाओं का जीना दूभर हो चुका है.
उन्होंने कहा कि अब क्या माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल कॉलेज भेजना छोड़ दें? तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी इस पूरे मामले को गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का एंगल दे रहे हैं. यह शर्म की बात है कि यह सरकार महिला सुरक्षा के मामले में अपनी विफलता छुपाने से बच रही है.
लॉकेट चटर्जी ने कहा कि यह महिलाओं की अस्मिता से जुड़ा मसला है. हम सभी को एकजुट होकर आना पड़ेगा. मेरा सीधा सा सवाल है कि आखिर हम लोग क्यों बार-बार ममता बनर्जी को वोट दे रहे हैं, यह जानने के बावजूद की उनके शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी जांच सीबीआई की देखरेख में होनी चाहिए.
–
एसएचके/एकेजे