![]()
Lucknow, 1 नवंबर . अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने Saturday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में Government पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस Government में अराजक तत्वों की संख्या लगातार बढ़ रही है और Government अपराधियों को संरक्षण दे रही है.
मौर्य ने कहा कि Supreme court के चीफ जस्टिस के खिलाफ दुर्व्यहार किया गया, जो लोकतंत्र और न्यायपालिका का अपमान है. हमने पहले ही कहा था कि अगर ऐसे आरोपी गिरफ्तारी नहीं की गई तो हम प्रदेश के प्रत्येक जनपद में धरना-प्रदर्शन करेंगे. अब 3 नवंबर को हर जिले के जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर हम धरना देंगे और एससी-एसटी पर हो रहे अत्याचार, महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म और हत्याओं के खिलाफ आवाज उठाएंगे.
उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट खुद इस बात की गवाह है कि उत्तर प्रदेश अपराध के मामलों में देश में शीर्ष पर है. दुष्कर्म, हत्या और जातीय हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अपराध बेकाबू हो चुका है.
मौर्य ने Chief Minister योगी आदित्यनाथ पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “Chief Minister को दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों की कोई चिंता नहीं है, वे अत्याचार और भेदभाव की घटनाओं पर कोई संज्ञान नहीं लेते. यही कारण है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और कानून-व्यवस्था रसातल में जा रही है.
उन्होंने अलीगढ़ और बहराइच की हालिया घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा, “Government ने किसी भी मामले में गंभीरता नहीं दिखाई. यह समाज को बांटने की सुनियोजित साजिश है.”
मौर्य ने कहा कि प्रदेश में अब धार्मिक नारे हिंसा और नफरत का प्रतीक बन गए हैं. गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, जबकि गुंडों को खुली छूट दी जा रही है.
उन्होंने आरोप लगाया, “Government खुद भेदभाव करती है और यही कारण है कि गुंडे, माफिया और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.”
स्वामी प्रसाद मौर्य ने घोषणा की कि 3 नवंबर को ‘अपनी जनता पार्टी’ प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन करेगी और जिलाधिकारी के माध्यम से President को ज्ञापन सौंपेगी. उन्होंने कहा, “यह आंदोलन न्याय, समानता और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए है, ताकि देश में किसी वर्ग या धर्म के साथ अन्याय न हो.”
–
एएसएच/डीकेपी