धनबाद, 14 अक्टूबर . Jharkhand के धनबाद जिले में Tuesday सुबह Police और प्रिंस खान गिरोह के अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. यह घटना बाघमारा के तेतुलमारी स्थित राजगंज-तेतुलमारी मार्ग पर झमाड़ा के जलागार के पास हुई.
Police के अनुसार, यह घटना Tuesday सुबह करीब पांच बजे तेतुलमारी थाना क्षेत्र में हुई. तेतुलमारी थानेदार विवेक कुमार चौधरी अपनी टीम के साथ पीपल पेड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान, राजगंज की दिशा से आ रही एक नीले रंग की बिना नंबर प्लेट वाली हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी को Police ने रोका.
Police को देखते ही अपराधी ने अपनी मोटरसाइकिल दूसरी तरफ भगाना शुरू कर दिया और Police पर फायरिंग कर दी, जिसकी एक गोली Police वाहन के सामने वाले हिस्से में लगी. गोली चलाने के बाद अपराधी जंगल की ओर भागने लगे. Police ने भी बचाव में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अपराधी भानु माजी उर्फ जीतन मांझी के पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा.
घायल अपराधी को Police ने तत्काल इलाज के लिए धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. Police ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. Police आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Police ने अपराधी के पास से एक 9 एमएम पिस्टल और इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है. भानु माजी प्रिंस खान गिरोह के लिए काम करता था और उस पर जमशेदपुर, बोकारो सहित अन्य जिलों के थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, बाघमारा डीएसपी समेत कई थानों की Police मौके पर पहुंची थी. आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Police अधिकारी ने बताया कि आरोपी के ऊपर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं और कई दिनों से इसकी तलाश की जा रही थी. इसके बयान के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
एसएके/डीएससी