लालू राज में सीएम आवास में पोषित और संरक्षित होते थे अपराधी : मंगल पांडेय

सीवान, 20 जुलाई . बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राजद पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं से कहना चाहूंगा कि 2005 के बिहार के इतिहास के पन्नों को पलट कर पढ़ना चाहिए जब मुख्यमंत्री आवास से अपराधियों के किए डील होते थे.

उन्होंने कहा कि उस कालखंड में मुख्यमंत्री आवास से अपराधियों को पोषित और संरक्षित किया जाता था. बिहार के हाईकोर्ट ने उस वक्त की सरकार को जंगलराज कहा था. ये बेशर्म लोग हैं, जो अपने अतीत को भूल गए. जब इनको बिहार की जनता ने सेवा करने का अवसर दिया तब इन लोगों ने अपराधियों के माध्यम से आम लोगों पर कहर ढाने का काम किया.

आज भी जब भी उनको सत्ता में आने का मौका मिलता है तो भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा देने में लग जाते हैं. बिहार की जनता ऐसे लोगों को कभी भी माफ नहीं करेगी.

उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने देखा कि कैसे राजद ने चुने हुए अपराधियों को टिकट देने का काम किया था. क्या उन्हीं के माध्यम से ये बिहार को सुधारना चाहते हैं. इन लोगों के कारनामों को बिहार की जनता देख रही है. उचित समय आने पर जवाब देगी.

बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर शनिवार को विपक्षी दलों के तमाम नेता सड़कों पर उतरे. प्रदेश के तमाम जिलों में कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के कई नेता सड़कों पर उतर कर नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और जमकर नारेबाजी की.

एकेएस/