लुधियाना में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, गि‍रफ्तार

लुधियाना, 2 दिसंबर . पंजाब के लुधियाना में रव‍िवार रात करीब 11:45 बजे पुलिस और एक किडनैपर के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान किडनैपर की जांघ में गोली लगी. वह घायल होकर गि‍र पड़ा. पुल‍िस ने उसे गि‍रफ्तार कर ल‍िया.

बदमाश धनासू साइकिल वैली से बाइक पर जा रहा था. इस बीच, पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शाहकोट में एक युवक के अपहरण के मामले में फरार है.

पुलिस ने नाकाबंदी कर जब आरोपी को रुकने का इशारा किया, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी.

पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की, तो बदमाश के जांघ में गोली लगी. वह बाइक समेत जमीन पर गिर पड़ा. पुलिस ने उसके पास से 32 बोर की पिस्तौल भी बरामद की. आरोपी की पहचान गुलाब सिंह के रूप में हुई. आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चार-पांच मामले दर्ज हैं.

एडीसीपी अमनदीप सिंह बराड़ और सीआईए-1 की टीम तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल अपहरणकर्ता को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.

एडीसीपी अमनदीप बराड़ ने बताया, “महानगर पुलिस ने एक बार फिर गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है. बीती रात पुलिस ने चंडीगढ़ रोड पर धनासू इलाके में बाइक पर जा रहे एक गैंगस्टर को पकड़ने की कोशिश की. जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो गैंगस्टर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने पहले हवा में फायरिंग की. लेकिन, जब बदमाश ने फायरिंग बंद नहीं की, तो पुलिस ने उसकी जांघ में गोली मार दी.” इससे वह घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने घायल गैंगस्टर गुलाब को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

गैंगस्टर गुलाब ने कुछ दिन पहले शाहकोट इलाके से एक युवक का अपहरण किया था. इसके बाद से वह वांछित चल रहा था.” आरोपी लुधियाना में कई मामलों में भगोड़ा भी घोषित है. पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी. पुलिस ने उसके अन्य साथियों का रिकॉर्ड भी खंगालना शुरू कर दिया है.

एसएचके/