ग्रेटर नोएडा: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

ग्रेटर नोएडा, 11 दिसंबर . ग्रेटर नोएडा में बीती रात दादरी थाना पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस कार्रवाई में बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार और एक बाइक बरामद की है. उसका पुराना आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. इस बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था.

गौतमबुद्ध नगर के जारचा थाना इलाके में रहने वाला यह बदमाश कई दिनों से वांछित चल रहा था. उसने एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में कई वारदातों को अंजाम भी दिया था. मिली जानकारी के मुताबिक, 10 दिसंबर को थाना दादरी पुलिस घोड़ी गोल चक्कर से रामगढ़ की तरफ, रामगढ़ कट पर चेकिंग कर रही थी.

इस दौरान संदिग्ध लगने पर पुलिस ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख बदमाश ने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने जब पीछा किया तो उनसे फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. आरोपी की पहचान मेहराज (25) निवासी जारचा के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की है. पुलिस के अनुसार, बदमाश पर 25,000 का इनाम रखा गया था. यह लूट और चोरी की गई घटनाओं में शामिल था और कई दिनों से यह फरार चल रहा था. पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि इसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है.

पीकेटी/एफजेड