New Delhi, 9 जुलाई . दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज Police स्टेशन ने मनीष उर्फ ठेकेदार को गिरफ्तार किया है. 33 वर्षीय मनीष रंगपुरी, दिल्ली का निवासी है और उसके खिलाफ पहले से ही 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
यह कार्रवाई अतिरिक्त Police उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) के 3 मई 2024 के आदेश के तहत की गई, जिसमें मनीष को 24 महीने के लिए दिल्ली से बाहर रहने का निर्देश दिया गया था.
Police को सूचना मिली थी कि मनीष निष्कासन आदेश का उल्लंघन कर वसंत कुंज क्षेत्र में मौजूद है. इसके बाद, वसंत कुंज दक्षिण Police स्टेशन की एक विशेष टीम ने उसे पकड़ने का अभियान शुरू किया.
इस टीम में हेड constable अनूप और हेड constable पवन शामिल थे, जिन्हें स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) की देखरेख में अपराधियों और बाहरी लोगों पर नजर रखने का जिम्मा सौंपा गया था.
7 जुलाई को रात 8:30 बजे, बीट गश्त के दौरान Police टीम ने मनीष को अंबेडकर चौपाल, रंगपुरी के पास देखा.
पूछताछ के दौरान मनीष अपनी मौजूदगी का कोई ठोस कारण या कोर्ट से मिला कोई आदेश दिखाने में असफल रहा. इसके चलते, Police ने उसे दिल्ली Police अधिनियम की धारा 53/116 के तहत गिरफ्तार कर लिया. मनीष के खिलाफ पहले से वसंत कुंज दक्षिण और कापसहेड़ा Police स्टेशन में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इनमें विभिन्न अपराधों से जुड़े मामले शामिल हैं. Police ने बताया कि दक्षिण पश्चिम जिले में अपराध को नियंत्रित करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार की जा रही है. इसके लिए बीट स्टाफ को सक्रिय अपराधियों और बाहरी लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
गिरफ्तारी के बाद मनीष को संबंधित अदालत में पेश किया गया और निर्वासन प्रकोष्ठ को भी इसकी सूचना दे दी गई. Police उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि ऐसी कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध को रोकने के लिए जरूरी है.
उन्होंने कहा कि Police लगातार ऐसी गतिविधियों पर नजर रख रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
–
वीकेयू/एबीएम