दिल्ली : सांसद की चेन स्नैचिंग का मामला सुलझा, अपराधी गिरफ्तार

New Delhi, 6 अगस्त . दिल्ली Police ने कांग्रेस सांसद आर. सुधा की सोने की चेन स्नैचिंग के सनसनीखेज मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. दक्षिणी दिल्ली और New Delhi जिला Police की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. Police ने छीनी गई सोने की चेन, अपराध में इस्तेमाल स्कूटी और आरोपी के कपड़े बरामद कर लिए हैं.

आरोपी का नाम सोहन रावत उर्फ सोनू उर्फ बुग्गू (24 वर्ष) है, जो ओखला के हरकेश नगर का रहने वाला है. वह एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत 26 मामले दर्ज हैं. वह हाल ही में 27 जून को जेल से रिहा हुआ था.

घटना New Delhi के एक पॉश इलाके में हुई थी. Police ने सैकड़ों cctv फुटेज की जांच की और आरोपी के पूरे रास्ते को ट्रैक किया. स्थानीय खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी की मदद से दक्षिणी जिला Police की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) ने आरोपी को धर दबोचा. इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई की, जिसमें सब-इंस्पेक्टर नवदीप, हेड constable कमल प्रकाश, बृजेश, अरविंद, कृष्ण कुमार और constable काना राम, देवेंद्र व अरविंद शामिल थे.

Police ने 30.90 ग्राम की सोने की चेन, अपराध में इस्तेमाल चोरी की सुजुकी एक्सेस स्कूटी, चार संदिग्ध चोरी के मोबाइल फोन, निज़ामुद्दीन से चोरी हुई एक अन्य स्कूटी और वारदात के समय पहने गए कपड़े, हेलमेट व चप्पल बरामद किए.

Police अब आरोपी से हाल की अन्य चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है. आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड देखते हुए Police का मानना है कि वह कई अन्य वारदातों में भी शामिल हो सकता है.

दक्षिणी जिला Police की इस तेज कार्रवाई की सराहना हो रही है. एक हाई-प्रोफाइल मामले को इतनी जल्दी सुलझाने के लिए एएटीएस की मेहनत और तकनीकी दक्षता को श्रेय दिया जा रहा है.

एसएचके/एएस