‘अपराध मुक्त बिहार’ चिराग पासवान का सपना : राजेश वर्मा

New Delhi, 27 जुलाई . बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर Union Minister चिराग पासवान और उनकी पार्टी की ओर से नीतीश कुमार Government पर लगातार निशाना साधने ने एनडीए में तनाव पैदा कर दिया है.

चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर नीतीश Government को कटघरे पर खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी Government का समर्थन करने में ‘शर्मिंदगी’ महसूस हो रही है, जहां अपराध बेकाबू हो चुका है और प्रशासन अपराधियों के सामने ‘नतमस्तक’ नजर आता है.

चिराग के बयानों पर जदयू ने दावा किया कि उनकी निगाहें कहीं और हैं और उनका निशाना कहीं और है. भाजपा ने भी चिराग पासवान के बयान पर एतराज जताया है. भाजपा-जदयू के प्रवक्ताओं के बयानों पर लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी और उनके नेता का उद्देश्य ‘अपराध मुक्त बिहार’ है.

Sunday को से बातचीत के दौरान लोजपा (रामविलास) सांसद ने भाजपा और जदयू के उन प्रवक्ताओं पर पलटवार किया, जो चिराग के बयानों को Political दबाव की रणनीति बता रहे हैं. वर्मा ने कहा कि प्रशासन को सुधारने की जरूरत है, न कि राजनीति करने की, खासकर जब बीते 20 दिनों में हत्या, लूट, और बलात्कार जैसी गंभीर घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे में हमारे नेता एनडीए के लिए ईमानदार तरीके से अपनी बात रख रहे हैं. भले ही बिहार Government में हमारी भागीदारी नहीं है. लेकिन, एनडीए में हम शामिल है और इसलिए जब बिहार में अपराध होता है तो हम लोगों से जवाब मांगा जाता है.

उन्होंने कहा कि बिहार में हमारे नेता की ओर से जो कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया जा रहा है उसे जनता से समर्थन मिल रहा है. हमारे नेता प्रदेश ही नहीं देश भर में इसे रख रहे हैं.

एनडीए से नाराजगी पर उन्होंने कहा कि नाराजगी का कारण भी समझना होगा. उन्होंने कहा कि हम एनडीए में शामिल हैं. बिहार में एनडीए की Government है, अगर कानून व्यवस्था को लेकर Government पर सवाल उठेंगे तो एनडीए में शामिल दलों को भी सुनना पड़ता है. क्या हम जनता की बात को अनदेखा कर दें या बिहार में जिस तरह से अपराध की घटनाएं हो रही हैं, क्या उससे मुंह मोड़ लें? एक ईमानदार पार्टी के मुखिया होने के नाते हमारे नेता अपना पक्ष रख रहे हैं, जिसे बिहार की जनता की ओर से समर्थन मिल रहा है.

डीकेएम/एएस