उल्हासनगर में क्राइम ब्रांच ने दो बांग्लादेशी महिलाओं को किया गिरफ्तार, पनाह देने वाले दो लोगों को भी पकड़ा

उल्हासनगर, 6 मार्च . महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. उल्हासनगर में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनके साथ ही दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इन महिलाओं को पनाह दे रहे थे.

क्राइम ब्रांच को डोंबिवली के मानपाडा इलाके में अड़वली काका ढाबे के पास इन महिलाओं के अवैध रूप से रहने की गुप्त सूचना मिली थी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस हवलदार प्रसाद तोडलिकर ने तुरंत कार्रवाई की. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोली के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक प्रवीण खोचरे और उनकी टीम ने बताए गए पते पर छापा मारा.

जांच में सामने आया कि गिरफ्तार महिलाओं में से एक फरजाना सिरागुल शेख पिछले 23 साल से भारत में रह रही थी, जबकि दूसरी महिला बिथि नूर इस्लाम अख्तर पिछले एक साल से यहां रह रही थी. बिथि नूर का पति बांग्लादेश में है, जबकि उसका सात साल का बेटा भी है.

पूछताछ में यह भी पता चला कि इनमें से एक महिला जिस बार में काम कर रही थी, उसने वहां के मैनेजर को अपने प्रभाव में ले लिया था. पुलिस ने जिन दो युवकों को हिरासत में लिया है, वे इन्हें शरण दे रहे थे.

क्राइम ब्रांच ने सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं. आरोपियों को आगे की जांच के लिए मानपाडा पुलिस को सौंपने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा, जिनके घर में ये महिलाएं रह रही थीं, उन्हें भी आरोपी बनाया गया है.

पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है कि ये महिलाएं कैसे और किन माध्यमों से भारत आई थीं. महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इस तरह की कार्रवाइयों में तेजी लाई जा रही है.

एफजेड/