2026 के जापान एशियाई खेलों में भी शामिल होगा क्रिकेट

नई दिल्ली, 30 अप्रैल . एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने क्रिकेट को 2026 के ऐची-नागोया एशियाई खेलों में बनाए रखा है, जो जापान में 19 सितंबर से चार अक्तूबर तक आयोजित होंगे. मैच ऐची प्रीफेक्चर में खेले जाएंगे, लेकिन सटीक स्थल का चुनाव अभी भी नहीं हुआ है.

ओसीए ने कहा, “खेल कार्यक्रम के बारे में नवीनतम फैसला 28 अप्रैल सोमवार को नागोया सिटी हॉल में एआईएनएजीओसी बोर्ड की 41वीं बैठक में लिया गया. इसमें क्रिकेट और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी गई है.”

यह चौथा मौका होगा जब क्रिकेट एशियाई खेलों में शामिल होगा. पहले दो अवसरों – 2010 के ग्वांगझू और 2014 के इंचियोन में इन खेलों को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा नहीं दिया गया था. लेकिन जब क्रिकेट को 2023 के एशियाई खेलों में शामिल किया गया, तो मैचों को टी20 अंतर्राष्ट्रीय दर्जा दिया गया था.

2023 में पुरुषों की श्रेणी में भारत ने स्वर्ण पदक जीता था, जबकि अफगानिस्तान ने रजत और बांग्लादेश ने कांस्य पदक जीता था. महिलाओं की श्रेणी में भारत और बांग्लादेश ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीते थे, जबकि रजत पदक श्रीलंका के पास गया था. दोनों श्रेणियों में भाग लेने वाले अन्य देशों में पाकिस्तान, नेपाल, मालदीव, मंगोलिया, हांगकांग, जापान, कंबोडिया, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया की टीम शामिल थी.

टी20 क्रिकेट 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में भी छह-टीम प्रतियोगिता के रूप में पुरुषों और महिलाओं दोनों श्रेणियों में शामिल होगा. हालांकि, क्वालिफिकेशन मानदंडों को लेकर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है.

आरआर/