सदन में हंगामा करना विपक्ष की आदत: प्रवीण खंडेलवाल

New Delhi, 31 जुलाई . मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा से विपक्ष के वॉकआउट करने पर BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि हंगामा करना विपक्ष की आदत बन गई है.

Thursday को से बातचीत के दौरान BJP MP ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि हंगामा करना उनकी आदत बन गई है और वे तार्किक तर्कों की कमी के कारण संसदीय चर्चाओं से भागते हैं. उनके अनुसार, विपक्ष की यह रणनीति सदन की कार्यवाही को बाधित करने की है, जिसे देश स्पष्ट रूप से देख रहा है और समझ रहा है. विपक्ष हंगामा कर क्या हासिल करना चाहता है?

BJP MP ने कहा कि विपक्ष को हंगामा करने की बजाय संसद की कार्रवाई में भाग लेना चाहिए. विपक्ष के हंगामा करने से नुकसान ही होता है जो कि ठीक नहीं है.

30 जुलाई को राज्यसभा में जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बोलना शुरू किया तो विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया था. वह पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में India के सफल एवं निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आयोजित विशेष चर्चा का जवाब देने के लिए सदन में आए थे. विपक्ष का तर्क था कि Lok Sabha की ही तरह राज्यसभा में भी चर्चा का जवाब Prime Minister Narendra Modi को देना चाहिए. अपनी इसी मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी की और वॉक आउट किया.

Lok Sabha और राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने अपनी-अपनी बात रखी. सत्ता पक्ष के सांसदों की ओर से जहां ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और सीजफायर के मुद्दे पर विस्तार से बताया गया, तो वहीं, कांग्रेस लगातार Government से कई सवाल पूछती रही.

वहीं, राजधानी दिल्ली में आवारा कुत्तों के आतंक पर BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली Government इस मामले पर काम कर रही है और एक उचित नीति बनाने के लिए चर्चा चल रही है. आवारा कुत्ते एक गंभीर मुद्दा बन गए हैं और इसका समाधान निकालना जरूरी है.

डीकेएम/केआर