जल जीवन मिशन के तहत हर गांव तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना सरकार का लक्ष्य : सीआर पाटिल

New Delhi, 26 जून . केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने Thursday को कहा कि मोदी Government ने पिछले 11 वर्षों में देश के विकास के लिए कई नए कार्य किए हैं. उन्होंने मंत्रालय के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर गांव तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लक्ष्य को Government तेजी से पूरा कर रही है. कई लक्ष्य पूरे हो चुके हैं, जबकि कुछ को पूरा होने में थोड़ा समय शेष है.

सी.आर. पाटिल ने एक संवाददाता सम्मेलन में सिंधु जल संधि के निलंबन पर कहा कि यह फैसला India Government और Prime Minister Narendra Modi का है. संधि स्थगित होने के बारे में कोई अपडेट नहीं है. जो भी निर्णय लिया जाएगा, उससे देश को ही लाभ होगा. पानी कहीं नहीं जाएगा. Pakistan क्या कहता है, उसका अपना मसला है. हम झूठी धमकियों से डरते नहीं हैं. कांग्रेस के समय 57 बड़े हमले हुए, लेकिन कभी Pakistan का नाम तक लिया नहीं जाता था. लेकिन अब हमले का जवाब दिया जाता है. हमने पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में जो आर्थिक प्रगति हुई है, वैसी पहले कभी नहीं हुई. मोदी Government ने महिलाओं, युवा, किसानों सभी सेक्टर के लिए काम किया. किसानों के लिए योजनाएं बनाई, जिससे पैसा सीधे उनके खाते में जमा होने लगा. महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया, युवाओं को स्टार्टअप के लिए मदद दी गई, नई शिक्षा नीति बनी, उद्योग जगत का विकास हुआ. पहले किसानों को राशन के लिए लाइन में लगना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. India अब सुरक्षित हाथों में है.

उन्होंने कहा कि यमुना पर Prime Minister Narendra Modi का पूरा फोकस है. आने वाले समय में यमुना एक स्वच्छ नदी के रूप में जानी जाएगी. इसके लिए दिन-रात मेहनत करके हमारा मंत्रालय प्लान बना रहा है कि किस तरह से यमुना को स्वच्छ बनाया जाए.

उन्होंने कहा कि यमुना से 45 दिन में जलकुंभी हटाने का लक्ष्य रखा था. अगले डेढ़ साल में नहाने लायक और उसके अगले डेढ़ साल में पीने लायक पानी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल देने की योजना बनाई गई जिससे महिलाओं का 5.5 करोड़ घंटा रोजाना बचेगा. अब पानी की गुणवत्ता चेक करने के लिए भी गांव की 25 लाख महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है! जल संचय जन भागीदारी के तहत 31 मई 2025 तक, एक वर्ष से भी कम समय में, 27 लाख से अधिक वर्षा जल के रिचार्ज के स्ट्रक्चर्स बनाए गए.

एकेएस/एकेजे