गांधीनगर, 16 सितंबर . India के Prime Minister Narendra Modi Wednesday को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने इस उपलक्ष्य में देश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं. Prime Minister के जन्मदिन पर हर वर्ग के लोग उनसे जुड़ी अपनी यादें साझा कर रहे हैं. Gujarat भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने Prime Minister से जुड़ी अपनी एक याद उनके जन्मदिन पर विशेष रूप से साझा की है.
social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पाटिल ने लिखा, “जब Prime Minister Narendra Modi भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में सेवा दे रहे थे, तब वे सूरत में पार्टी के एक कार्यकर्ता के विवाह समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम समाप्त होने के तुरंत बाद उन्हें अगले दिन Ahmedabad में होने वाली एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं आकस्मिक बैठक की सूचना मिली. यह बैठक पूर्व निर्धारित नहीं थी, इसलिए उन्हें तत्काल रवाना होना पड़ा. उस समय उनके पास ट्रेन का आरक्षण उपलब्ध नहीं था. हमने कच्छ एक्सप्रेस में आरक्षित सीट का प्रयास किया, लेकिन कोई सीट खाली नहीं थी. बिना किसी संकोच के उन्होंने स्वयं ही सुझाव दिया कि उनके लिए सामान्य टिकट लिया जाए. उसी रात उन्होंने सामान्य श्रेणी के डिब्बे में बैठकर पूरे मार्ग की यात्रा की और समय पर Ahmedabad पहुंचे.”
पाटिल ने लिखा, “यह प्रसंग उनके सादगी पूर्ण व्यक्तित्व, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र के हित को सर्वोपरि रखने वाली कार्यशैली का जीवंत उदाहरण है. आज भी उनमें वही सहजता, समर्पण और अनुशासन देखने को मिलता है.”
Gujarat विधानसभा की सदस्य और भाजपा नेता रिवाबा जडेजा ने कहा, “Prime Minister साधारण कार्यों को भी असाधारण बना देते हैं. मुझे उनकी ये खासियत सबसे ज्यादा प्रभावित करती है. उनके छोटे-छोटे कार्य भी सीख, प्रेरणा और एक व्यक्तिगत जुड़ाव लेकर आते हैं.”
रिवाबा ने कहा, “मैंने अपनी बेटी के जन्मदिन पर 101 लड़कियों का पोस्ट ऑफिस के माध्यम से कन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 11,000 रुपए जमा करवाए थे. Prime Minister ने इस कार्य के लिए पत्र लिखकर हमारा उत्साहवर्धन किया. पत्र पूरी तरह हिंदी कैलेंडर वर्ष के अनुसार लिखा गया था, जिसने मुझे प्रभावित किया.”
–
पीएके/