सीपीपीसीसी ने नए साल की चाय पार्टी का आयोजन किया

बीजिंग, 31 दिसंबर . चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की राष्ट्रीय समिति ने मंगलवार की सुबह नए साल की चाय पार्टी का आयोजन किया.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत नेताओं ने विभिन्न जनवादी पार्टियों की केंद्रीय समिति और राजकीय उद्योग व वाणिज्य संघ के जिम्मेदार व्यक्तियों, निर्दलीय लोगों के प्रतिनिधियों, केंद्रीय व राज्य एजेंसियों के संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों और राजधानी के विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों के साथ नए साल की खुशियां मनाईं.

इस मौके पर शी चिनफिंग ने महत्वपूर्ण भाषण दिया. उन्होंने कहा कि चीनी शैली के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया में हमें एकजुट होते हुए कठिनाइयों को दूर कर मजबूत देश का निर्माण और राष्ट्रीय पुनरुत्थान का महान कार्य बढ़ाना चाहिए.

शी चिनफिंग ने कहा कि इस साल 14वीं पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य हासिल करने के लिए अहम साल है. पिछले एक साल में घरेलू और विदेशी स्थिति में आई चुनौतियों के सामने हमने सफलता से पूरे साल में आर्थिक और सामाजिक विकास के मुख्य लक्ष्य व कार्य पूरा किए. चीनी शैली के आधुनिकीकरण के नए ठोस कदम उठाए गए. पिछले वर्ष की विकास प्रक्रिया असाधारण रही है, जबकि उपलब्धियां उत्साहजनक हैं. इससे चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाने में हमारा दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास और मजबूत हुआ.

शी चिनफिंग ने आगे कहा कि अगले साल 14वीं पंचवर्षीय योजना का अंतिम साल है. सीपीपीसीसी को अपनी भूमिका निभाते हुए राजनीतिक मामलों पर सलाह देने के साथ सहमतियों को एकजुट करना चाहिए.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/